चीन में आया ये नया वायरल, शरीर में हो रहा ऐसा…37 से अधिक लोग…

एक माह के इलाज के बाद उसे अस्पताल से अवकाश दे दी गई। सरकारी अखबार ग्लोबल टाइम्स ने बोला है कि वायरस के कारण अब तक अनहुई व पूर्वी चाइना के झेजियांग प्रांत में कम से कम सात लोगों की मृत्यु हुई।

 

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, वायरस से रोगीयों एक महिला में पहले बुखार, खांसी जैसे लक्षण नजर आए। इसके बाद टेस्ट में चिकित्सालय ने पाया कि उसके शरीर में ल्यूकोसाइट है, व प्लेटलेट कम हो गए हैं।

वैसे, पूर्वी चाइना के जिआंगसु प्रांत में इस साल की पहली छमाही में 37 से अधिक लोग SFTS वायरस के कांटेक्ट में आए थे। जिसके बाद 23 लोग पूर्वी चाइना के अनहुई प्रांत में संक्रमित पाए गए, व अब यह आंकड़ा बढ़ता जा रहा है।

बता दे कि चाइना के सरकारी मीडिया ने बुधवार को इसकी सूचना दी। टिक-जनित इस रोग के एक आदमी से दूसरे में फैलाने की संभावना को देखते हुए चाइना में घो​षणा जारी किया गया है।

महामारी कोरोना के मध्य चाइना से आई न्यूज ने दुनिया को एक बार फिर से डरा दिया है। चाइना में संक्रामक बीमारी कहर बरपा रही है। अब तक इस बीमारी से 7 लोगों की मौत हो चुकी है व 60 से ज्यादा पॉजीटिव बताए जा रहे हैं।