चीन में आई ये नयी बिमारी, जारी हुआ अलर्ट, अब इन जानवरों को खाने पर लगी रोक

मंगोलिया ने भी बीते हफ्ते अपने एक प्रांत में ब्यूबोनिक प्लेग के दो मामलों के सामने की जानकारी दी है। कजाकिस्तान, चाइना व मंगोलिया की सीमाओं पर स्थित रूस ने अपने अल्ताई क्षेत्र में गश्त तेज कर दी है।

 

रूस के अधिकारियों के मुताबिक, शिकार करने वाले लोगों पर प्रतिबंध लगाया जा सके व चेतावनी दी जा सके इसलिए गश्त दी जा रही है।रूस ने सोमवार को एक बयान में बोला कि ब्यूबोनिक प्लेग के संभावित केसों के सामने आने के बाद चाइना व मंगोलिया सीमा पर शिकार को  रोकने के लिए गश्त बढ़ा दिया गया है।

वहीं, चाइना के इलाके में चूहों के शिकार व खाने पर रोक लगाई गई है। इसके साथ ही जनता से किसी भी संदिग्ध मामलों के साथ-साथ किसी भी बीमार या मृत आदमी की जानकारी देने के लिए बोला गया है।

उत्तरी चाइना के एक शहर में रविवार को खतरनाक ब्यूबोनिक प्लेग का एक संदिग्ध केस मिलने के बाद अलर्ट जारी किया है। इस बीच रूस ने भी अपनी चाइना व मंगोलिया सीमा के पास जंगली चूहों (Marmots) के शिकार को रोकने के लिए गश्त बढ़ा दिया है।