चीन में अब लोगो को हो रही ये बीमारी, सामने आए 396 मरीज

बिना लक्षण वाले चार मामलों में से तीन वुहान से सामने आए. आयोग ने बताया कि अब तक बिना लक्षण वाले कुल 396 मामले सामने आए, जिनमें से 331 मामले वुहान से सामने आए.

 

बिना लक्षण वाले सभी मरीजों को चिकित्सा निगरानी में रखा गया है. बिना लक्षण वाले मामले वे होते हैं जो कोविड-19 (Kovid-19) से संक्रमित तो पाए जाते हैं लेकिन उनमें बीमारी के लक्षण जैसे कि बुखार, खांसी या गले में सूजन दिखाई नहीं देते.

चीन में कोरोना (Corona virus) के छह नए मामले सामने आए हैं, जिनमें से चार मरीजों में बीमारी के लक्षण नहीं देखे गए. चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने शनिवार (Saturday) को बताया कि इनमें से दो बाहरी मामले हैं और ये शुक्रवार (Friday) को शानडोंग और शंघाई से सामने आए.