पालघर लिंचिंग मामले में कोर्ट ने 51 आरोपियों को सुनाई ये रौंगटे खड़े कर देने वाली सजा

पालघर लिंचिंग मामले में बुधवार को स्थानीय कोर्ट ने 51 आरोपियों को पुलिस हिरासत में भेजा है। आरोपियों को न्यायिक मजिस्ट्रेट एम वी जवाले के समक्ष पेश किया गया था। पहली एफआईआर के संबंध में कोर्ट ने सात में से छह आरोपियों को 19 मई तक की पुलिस हिरासत में भेज दिया है।

इसी बीच, पुलिस ने तीसरी एफआईआर के सिलसिले में 101 लोगों को हिरासत में लिया, जिनमें से 40 आरोपियों को 18 मई तक पुलिस हिरासत में भेजा गया। स्थानीय पुलिस और राज्य क्राइम ब्रांच ने इस घटना के संबंध में कुल 134 लोगों को गिरफ्तार किया था।

गौरतलब है कि महाराष्ट्र के गढ़चिंचले गांव में 16-17 अप्रैल की रात एक साधु के अंतिम संस्कार में गुजरात के सूरत जा रहे दो साधुओं और उनके ड्राइवर ग्रामीणों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी थी।