बिहार में तेजी से बढ़ रहा कोरोना का कहर, एक दिन में 62 लोगों की मौत

पटना के अलावा भागलपुर 512, गया में 517, मुंगेर में 603, मुजफ्फरपुर में 630, नालंदा में 548, सारण में 509, सुपौल में 513, वैशाली में 509 और पश्चिमी चंपारण में 537 नए कोरोना संक्रमित मिले। राज्य में पिछले 24 घंटे में 1 लाख 7 हजार 153 नमूनों की कोरोना जांच की गई है।

स्वास्थ्य विभाग के रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले 24 घंटे के दौरान 13,466 नए मामले आने के बाद राज्य में कोरोना के एक्टिव (सक्रिय) मरीजों की संख्या 1,15,066 तक पहुंच गई है। पिछले 24 घंटे में 62 संक्रमितों की मौत हुई है। राज्य में अब तक 3,139 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है।

राज्य स्वास्थ्य विभाग द्वारा शुक्रवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, शुक्रवार को मिले मरीजों में पटना में सर्वाधिक 2,410 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई। पटना सहित 10 जिलों में 500 से अधिक नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले।

बिहार में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। बिहार में गुरुवार की तुलना में शुक्रवार को हालांकि कम मरीज मिले हैं। राज्य में शुक्रवार को 13,466 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई।

राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान 62 कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई है। राज्य में एक दिन पहले यानी गुरुवार को 15,126 नए मरीज मिले थे जबकि 90 संक्रमितों की मौत हुई थी।