Workers prepare to bury the coffin of a coronavirus disease (COVID-19) victim at the Pondok Ranggon funeral area in Jakarta, Indonesia, March 30, 2020 in this photo taken by Antara Foto. Antara Foto/Muhammad Adimaja via REUTERS ATTENTION EDITORS - THIS IMAGE HAS BEEN SUPPLIED BY A THIRD PARTY. MANDATORY CREDIT. INDONESIA OUT. NO COMMERCIAL OR EDITORIAL SALES IN INDONESIA.

फ्रांस में 24 घंटे मे कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या हुई 1,65,842 के पार

आज के समय में बीमारी हो या कोई आपदा दोनों ही मानव ज़िंदगी पर संकट बन ही जाती है। जिसमे से एक है कोरोना वायरस यह एक ऐसी बीमारी है, जिसका अभी तक कोई तोड़ नहीं मिल पाया है।अगर फीसद में देखे तो कोरोना के करीब 23 फीसद मरीजों की मृत्यु हो चुकी है। फ्रांस में कोरोना संक्रमित कुल रोगियों 1,65,842 के पार पहुंच गई है।

वहीं इस वायरस की चपेट में आने से 211000 से अधिक मौते हो चुकी है, जबकि लाखों लोग इस वायरस से संक्रमित हुए है। ऐसे में वैज्ञानिकों के लिए यह बोलना जरा कठिन सा है कि इस बीमारी से कब तक निजात मिल पाएगा।

यूरोपयी राष्ट्रों में कोरोना वायरस से मृत्यु का सिलसिला अभी थमा नहीं है। फ्रांस में 24 घंटे में कोरोना महामारी से मृत्यु का आंकड़ा 437 के पार पहुंच गया। कोराना से अब तक 23,293 लोगों की मृत्यु हो चुकी है। राहत देने वाली बात यह है कि 66 फीसद लोग यानी करीब 45,513 मरीज अच्छा होकर घर जा चुके हैं। 5 फीसद लोगों की दशा नाजूक बनी हुई है।