24 घंटे में कोरोना ने पकड़ी तेज रफ़्तार, मरीजो की संख्या…पार

भारत में कोरोना वायरस के केसों में रोजाना 30 हजार से ज्यादा बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. पिछले एक दिन में 37 हजार नए मामले सामने आने के बाद, देश में कुल केसों की संख्या 12 लाख के करीब पहुंच गई है. इस वायरस से भारत में अब तक 28 हजार लोगों की मौत हो गई है.

देश में पिछले 24 घंटे में 37,724 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं और 648 लोगों की मौत हुई है.देश में कोरोना पीड़ितों की संख्या 11,92,915 हो गई है और अब तक 28,732 लोगों की मौत हुई है. फिलहाल 4,11,133 एक्टिव केस हैं और 7,53,050 लोग ठीक हो चुके हैं.

देश में कोरोना वायरस का कहर जारी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 37,724 नए केस सामने आए हैं और 648 लोगों की मौत हो गई है।

भारत में कोरोना के केस तेज रफ्तार से बढ़ रहे हैं. अभी तक,देश में करीब 12 लाख लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं, वहीं 28 हजार से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है.

एक स्टडी में अनुमान लगाया गया है कि भारत में 1 नवंबर तक, 1.2 करोड़ केस और 5 लाख मौतें हो सकती हैं. वहीं, जनवरी तक ये आंकड़ा 2.9 करोड़ केस और 10 लाख मौतों तक पहुंच सकता है.