इमरान खान ने सेना और शहबाज शरीफ सरकार पर लगाएं गंभीर आरोप, कहा तबाही के रास्ते पर पाकिस्तान

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने बुधवार को सेना और शहबाज शरीफ सरकार पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान अब तबाही के रास्ते पर आ चुका है। इमरान ने कहा, ‘पाक आर्मी चीफ मेरे खिलाफ साजिश कर रहे हैं।

मैं साफ कर देना चाहता हूं कि मैं पाकिस्तान छोड़कर नहीं जाऊंगा। पुलिस ने मेरे घर का रास्ता रोक दिया है। पाकिस्तान सरकार चुनाव से डर गई है।’

पाकिस्तान में राजनीतिक संकट के बीच पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने बुधवार को पाकिस्तान सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए कहा कि नौ मई की हिंसा एक सोची-समझी साजिश थी, जिसे हमारी पार्टी को बैन करने के लिए रचा गया था.