TVS Jupiter पर मिल रहा ये बड़ा ऑफर, खरीदने से पहले जाने पूरी डीटेल

TVS Jupiter के स्पेसिफिकेशन – इसमें दो राइडिंग मोड्स भी दिए गए हैं जिसमें इको और पावर मोड शामिल हैं. इसके फ्रंट में 220 mm का डिस्क ब्रेक और पिछले पहिए में 130 mm का डिस्क ब्रेक दिया गया है.

इस स्कूटर में मोबाइल चार्जिंग पॉइंट भी दिया गया है. इस स्कूटर में कंपनी ने 6 लीटर कि क्षमता वाला पेट्रोल टैंक दिया है. कंपनी का दावा है कि TVS का ये स्कूटर 62 किलोमीटर प्रति लीटर कि माइलेज देता है.

TVS Motors india अपने सबसे पॉप्युलर Jupiter स्कूटर पर शानदार ऑफर लेकर आई है. सोशल मीडिया पर दिए कंपनी के विज्ञापन के अनुसार आप इस स्कूटर को केवल 2,222 रुपये की EMI पर आपने घर लेकर आ सकते हैं. वहीं इस स्कूटर की कीमत की बात करें तो इसकी एक्स शोरूम प्राइस 65,673 रुपये है.

TVS Jupiter ZX के फीचर्स- टीवीएस मोटर ने इस स्कूटी में डिस्क ब्रेक और नई आई-ट्चस्टार्ट तकनीक इस्तेमाल की है. आपको बता दें इससे पहले टीवीएस जुपिटर में कंपनी साइलेंट स्टार्ट फीचर का यूज करती थी. इसके साथ ही टीवीएस जुपिटर में कंपनी ने इंटेलिगो तकनीक का यूज किया है. जो इस स्कूटर की फ्यूल इफिशिएंसी को और बेहतर बनाती है.