Honor 9X Pro खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो जान ले इसके फीचर्स

Honor 9X Pro को इसी साल फरवरी में ग्लोबली लॉन्च किया था और इसके बाद से ही चर्चा है​ कि जल्द ही यह स्मार्टफोन भारत में भी दस्तक देगा। वहीं हाल ही में कंपनी ने एक ट्विटर पोस्ट के जरिए स्पष्ट किया था कि Honor 9X Pro आज यानि 12 मई को भारत में आधिकारिक तौर पर लॉन्च किया जाएगा।

Honor 9X Pro में 1,080 x 2,340 पिक्सल स्क्रीन रेजोल्यूशन के साथ 6.59 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है। यह स्मार्टफोन एंड्राइड 9 बेस्ड EMUI 9.1 पर काम करता है। इसमें 6GB रैम और 256GB इंटरनल मेमोरी दी गई है। जिसे यूजर्स माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 512GB तक एक्सपेंड कर सकते हैं। यह स्मार्टफोन Kirin 810 चिपसेट पर काम करता है और इसमें पावर बैकअप के लिए 4,000mAh की बैटरी दी गई है।