अगर आपका खाता देश के सबसे बड़े बैंक में है तो नहीं निकाल पाएंगे पैसे, क्यों की बदल रहा…

अगर आपका बचत खाता देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक में है तो आप 31 दिसंबर, 2019 तक यह काम जरूर कर लें. नहीं तो बाद में आप अपने बैंक खाते में रखे पैसे नहीं निकाल पाएंगे. दरअसल, SBI अपने ग्राहकों के मैगनेटिक स्ट्रिप डेबिट कार्ड को ईएमवी चिप वाले डेबिट कार्ड में बदल रहा है. अगर आपने अबतक अपने मैगनेटिक स्ट्रिप वाले डेबिट कार्ड को नए कार्ड में नहीं बदलवाया है तो अब भी आपके पास मौका है. आप अपने होम ब्रांच में जाकर 31 दिसंबर 2019 तक ये काम कर सकते हैं. इसके बाद भी अगर आप ऐसा नहीं करते हैं हैं तो आपका डेबिट कार्ड काम करना बंद कर देगा.

नहीं निकाल पाएंगे खाते से पैसे- SBI ने अपने ग्राहकों को अपना डेबिट कार्ड बदलवाने के लिए कहा है. बैंक ने ट्वीट कर बताया है कि ‘जिन ग्राहकों के पास पुराने मैजिस्ट्रिप (मैग्नेटिक) डेबिट कार्ड हैं, उसे तुरंत बदलवाना होगा. इसके बदले ग्राहकों को ईएमवी चिप वाला डेबिट कार्ड लेना होगा. इसकी अंतिम तारीख 31 दिसंबर 2018 है.’

आपको बता दें कि अगर आपने ऐसा नहीं किया तो आप अपने पुराने एटीएम से कोई भी काम नहीं कर पाएंगे, क्योंकि बैंकों की एटीएम मशीनें आपके कार्ड को स्वीकार नहीं करेंगी. अगर आपने ईएमवी आधारित चिप कार्ड के लिए आवेदन नहीं किया है तो 31 दिसंबर 2019 से पहले जरूर कर दें. SBI बैंक यह कार्ड आपको फ्री में दे रहा है.