नया इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने की सोच रहे है तो Hero का ये स्कूटर आपके लिए है बेस्ट

नया इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने के बारे में प्लान कर रहे हैं तो हम आपको भारतीय बाजार में मौजूद हीरो इलेक्ट्रिक के किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में बता रहे हैं।

फीचर्स और स्पेशिफिकेशन: फीचर्स की बात की जाए तो Hero Nyx E5 में फोल्डेबल सीट, इंटीग्रेटेड बोटल होल्डर, पैप स्विच, एक्सटेंड फूट बोर्ड, टेलिस्कॉपिक सस्पेंशन, ग्रेब रेल जैसे फीचर्स दिए गए गए हैं।स्पेशिफिकेशन की बात की जाए तो Hero Nyx E5 के व्हील का आकार 10X3 इंच और इस स्कूटर का कर्ब वेट 77 किलो है।

स्पीड और रेंज: सबसे पहले बात की जाए तो Hero Nyx E5 की पावर की तो इस स्कूटर में 600W/1200W की बीएलडीसी हब मोटर दी गई है जिसे 48V | 28Ah की पावर वाली बैटरी से पावर मिलती है। चार्जिंग समय की बात की जाए तो इस स्कूटर को महज 4 घंटे में फुल चार्ज किया जा सकता है। रेंज की बात की जाए तो इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की सिंगल चार्ज में 50 किमी की रेंज है यानि कि इस स्कूटर को एक बार चार्ज करके अधिकतम 50 किमी तक चलाया जा सकता है।