कमजोर और बेजान बालों को लेकर यदि आप भी है परेशान तो जरुर अजमाए यह सरल उपाय

बालों की देखभाल करना बहुत जरूरी है क्योंकि ये हमारी पर्सनालिटी से जुड़े होते हैं। शाइनी और स्वस्थ बाल आपके पूरे लुक को अच्छा कर सकते हैं और इसकी मदद से आप ज्यादा कॉन्फिडेंट नजर आ सकते हैं। वहीं कमजोर और बेजान बालों को लेकर कई लोग ज्यादा ही परेशान दिखते हैं।

प्रदूषण, धूप और धूल मिट्टी के कण के कारण बाल डैमेज होते हैं और वो अपनी प्राकृतिक चमक खोते हैं। ऐसे में बालों की चमक लौटने के लिए आपको क्या करने की जरूरत है? कैसे आप बालों को जरूरी पोषण दे सकते हैं? और इसका जवाब है होममेड सीरम।

घर पर सीरम बनाना बेहद आसान है। आप अपने बालों के टेक्सचर के मुताबिक सीरम तैयार कर सकते हैं।

बेजान, मुरझाएं, फ्रिजी हो चुके हैं बाल, तो ट्राई करें होममेड सीरम
1. हेयर ग्रोथ के लिए रोजमेरी और लैवेंडर एसेंशियल ऑयल

सामग्री
2 चम्मच रोजमेरी एसेंशियल ऑयल
2 चम्मच लैवेंडर एसेंशियल ऑयल

कैसे तैयार करें
रोजमेरी एसेंशियल ऑयल और लैवेंडर एसेंशियल ऑयल को एक बाउल में निकाल कर मिक्स करें। इसे किसी शीशी में डाल लें ताकि आप इस ऑयल को बाद में भी इसे इस्तेमाल कर सकें। आप इस सीरम की कुछ बूंदें लें और बालों में लगाएं।

बेजान, मुरझाएं, फ्रिजी हो चुके हैं बाल, तो ट्राई करें होममेड सीरम
2. स्ट्रैट बालों के लिए ऑलिव ऑयल और सोयाबीन ऑयल

सामग्री
2 चम्मच ऑलिव ऑयल
2 चम्मच सोयाबीन ऑयल

कैसे तैयार करें
एक बर्तन में ऑलिव और सोयाबीन ऑयल को मिक्स कर लें। इस सीरम की थोड़ी सी मात्रा अपने हाथ में लें और बालों में लगाएं। आप अच्छे नतीजे पाने के लिए रोजाना इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।