यदि आप भी उत्तर प्रदेश में रहते है तो हो जाए सावधान, कोरना वायरस के बढ़ते खतरे के बीच हुआ ये…

उत्तर प्रदेश में अभी तक 1491 कोरोना संक्रमित  मरीज मिले हैं और 21 की मौत हुई है. 173 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं और 1297 एक्टिव केस हैं. अभी तक यूपी के 55 जिलों में कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. 55 में से 11 जिले कोरोना मुक्त हो चुके हैं.

यूपी में आगरा 327, लखनऊ 185, गौतमबुद्ध नगर 103, सहारनपुर 98, मुरादाबाद 94, कानपुर 91, मेरठ 85, फिरोजाबाद 65, गाजियाबाद 50 और रायबरेली 43 मरीजों की पहचान हुई है.

यूपी में अबतक 42,192 लोगों की कोरोना की जांच की गई है. इसमें 1449 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. 5 मार्च को यूपी के गाजियाबाद में पहला मामला सामने आया था.