कोरोना वायरस से बचना है तो अपने खानपान में आज ही कर ले ये बदलाव

कोरोनावायरस ने खानपान के उपायों को भी बदल दिया है. अभी जो कुछ खरीद रहे हैं खासकर फल-सब्जियों की सफाई पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है. सब्जियों को सैनिटाइज करने के बाद ही फ्रिज में रखें.

पानी में बैकिंग सोडा व सेब का सिरका मिलाकर सब्जियों को अच्छे से धो लें. इसके बाद हल्का गर्म पानी करें व एक बार फिर सब्जियों को धो लें.

हल्का गर्म पानी करें व इसमें नींबू का रस व नमक डालें. इस पानी में सब्जियों को डाल दें व अच्छी तरह से साफ करें. फिर नल के नीचे रखकर अच्छी तरह सब्जियों को धो लें.
गर्म पानी में नमक डालें, साथ में सिरका मिला लें. गर्म पानी में सब्जियों को अच्छी तरह रगडक़ऱ धोएं. इसके बाद एक बार फिर सामान्य पानी में सब्जियों को धो लें.