ब्लैकहेड्स की समस्या से बचना है तो ऐसे करे एग-व्हाइट का उपयोग

बढ़ते प्रदूषण और कैमिकल्स युक्त डाइट के चलते चेहरे पर ब्लैकहेड्स होना आम बात है। मगर इन ब्लैकहेड्स की वजह से चेहरे की रौनक बहुत कम हो जाती है। अगर ब्लैकहेड्स ज्यादा हों तो चेहरा बहुत भद्दा लगने लगता है। त्वचा की यह समस्या ज्यादातर नाक और आपकी चिन के इर्द-गिर्द होती है। बाजार में मिलने वाले क्लीनअप प्रोडक्ट्स की जगह आप घर पर ही अंडे की सफेदी से इन ब्लैकहेड्स से पीछा छुड़ा सकती हैं। आइए जानते हैं कैसे…

शहद और एग-व्हाइट

1 अंडे की सफेदी में 2 चम्मच शहद अच्छे से मिक्स करें और उसके बाद इसे अपने पूरे चेहरे पर लगा लें। लगभग 15 से 20 मिनट के बाद पैक सूख जाएगा, उसके बाद सादे पानी के साथ चेहरा धो लें। अगर ब्लैकहेड्स की समस्या ज्यादा है तो इसे हफ्ते में दो बार चेहरे पर लगाएं।

बेकिंग सोडा और एग-व्हाइट

चेहरे के ब्लैकहेड्स हटाने के लिए बेकिंग सोडा भी एक बेस्ट ऑपश्न है। 2 चम्मच बेकिंग सोडा में एक एग व्हाइट को अच्छे से मिक्स करें और चेहरे पर लगाकर 15-20 मिनट के लिए छोड़ दें। इस मिश्रण को चेहरे पर बस 1 बार ही अप्लाई करें, और अगर यदि आपकी स्किन सेंसिटिव है तो इस पैक का पैच-टेस्ट जरुर कर लें।