लॉकडाउन के कारण इस नौकरी के लिए अभ्यर्थी को नहीं देनी होगी परीक्षा, बढ़ी आवेदन की आखिरी तारीख

नेशनल एल्युमिनियम कंपनी लिमिटेड (नालको) ने इंजीनियर के पदों पर निकाली गई भर्ती के लिए आवेदन की आखिरी तारीख को बढ़ा दिया है.

जानकारी के मुताबिक लॉकडाउन के कारण यह फैसला लिया गया है. नए नोटिफिकेशन के मुताबिक इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार 2 मई 2020 तक आवेदन कर सकते हैं. इससे पहले आवेदन की आखिरी तारीख 9 अप्रैल निर्धारित की गई थी.

इन पदों पर नियुक्ति के लिए अभ्यर्थी को कोई परीक्षा नहीं देनी होगी. उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू के आधार पर होगा. नियुक्ति होने के बाद महीने के 40 हजार रुपये तक कमा सकते हैं, यानी सालाना इनकम अच्छी होगी.

NALCO ने 120 पदों पर वैकेंसी निकाली है. इसके तहत सिविल, मैकेनिकल, केमिकल, माइनिंग, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरों के पदों पर भर्ती की जाएगी. इन पदों के लिए इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल कर चुके उम्मीदवार अप्लाई कर सकते हैं