बालो में कंडीशनर लगाते समय न करे ये गलती , वरना हो जाएंगे हैरान

जब आप कंडीशनर को स्कैल्प में लगाते हैं तो आपके बाल ज्यादा चिपचिपे हो जाते हैं. ऐसा इसलिए होता है क्योंकि सक्लैप से सीबम ऑयल निकलता है.

जो बालों की जड़ों को नरिश करने का काम करता है. इसकी वजह से आपके बाल चिपचिपे हो जाते हैं. इससे बचने के लिए कंडीशनर को स्कैल्प पर नहीं बालों पर करीब एक मिनट तक लगाएं रखना है और फिर पानी से धो लेना है.

बालों को स्वस्थ और मुलायम रखने के लिए कंडीशनिंग करना न भूलें. कंडीशनर नहीं लगाने से आपके बाल बहुत ज्यादा उलझते हैं. हालांकि जरूरत से ज्यादा हेयर केयर प्रोडक्ट लगाने से बालों में चिपचिपाहट आ जाती है. इसलिए आप सही मात्रा में कंडीशनर का इस्तेमाल करें.

कई लोग बाल को धोने के बाद कंडीशनर (Conditioner) का इस्तेमाल नहीं करते हैं. कई बार हम इतनी जल्दी में रहते हैं कि बाल में कंडीशनर नहीं लगाते हैं. इसकी वजह से बाल रूखे और बेजान नजर आते है.

वहीं कुछ लोगों के बाल कंडीशनर लगाने की वजह से चिपचिपे हो जाते हैं. अगर आपके बाल भी कंडीशनर लगाने के बाद चिपकते हैं तो आप कंडीशनर लगाने के दौरान कुछ गलतियांं कर रही हैं जिसकी वजह से ऐसा हो रहा है. आइए जानते हैं उन मिस्टेक के बारे में.