बदलते मौसम में फटी हुई एड़ियां कर रही है परेशान तो आज ही आजमाए ये घरेलु उपाय

फटी हुई एड़ियां पैरों की सुंदरता बिगाड़ने का काम तो करती ही हैं। इसके साथ ही इनमें दर्द भी होता है जो कि काफी तकलीफदेह हो जाता है। अक्सर महिलाओं के साथ देखा गया है कि सर्दियों में उन्हें फटी एड़ियों की शिकायत होती है।

तेल की मसाज सबसे आसान और कारगर नुस्खा है फटी हुई एड़ियों को भरने का। इसमें तीन तरह के तेल को मिलाकर उससे मसाज की जाती है। इसके लिए एक चम्मच कैस्टर ऑइल, जैतून का तेल और बादाम के तेल को मिला लें।

अब इस मिक्सचर वाले तेल से एड़ियों की मसाज करें। इसके बाद पैरों में पेट्रोलिय जेली की एक परत लगा दें। जिससे कि तेल एड़ियां अच्छे से सोख सकें। रात को सोने से पहले रोजाना ये प्रक्रिया करने के बाद मोजे पहन लें। ऐसा करने से कुछ ही दिनों में फटी एड़ियों से राहत मिल जाएगी।