यदि आप भी खुद को फ्रेश रखने के लिए करते है परफ्यूम का इस्तेमाल तो जान ले ये बाते

प्रतिदिन त्वचा पर इस्तेमाल किए जाने वाले परफ्यूम या डिओडरेंट, आपकी त्वचा और सेहत को बिगाड़ भी सकते हैं। आइये जाने और क्या क्या नुकसान है।

कई बार इनमें मौजूद होने वाला न्यूरोटॉक्सिन आपके केंद्रीय तंत्रिका तंत्र को प्रभावित करने का काम करता है। इतना ही नहीं इनके कारण कई बार त्वचा में घाव या अजीब तरह के निशान भी बन जाते हैं जिनमें बैक्टीरिया पनप सकते हैं।

रोजाना आपके द्वारा इस्तेमाल किए जाने डिओडरेंट या परफ्यूम में हानिकारक केमिकल मौजूद होते हैं, जो आपकी त्वचा में जलन पैदा कर उसे बुरी तरह से क्षतिग्रस्त कर सकते हैं। यह त्वचा में खुजली पैदा कर उसे हानि पहुंचा सकते हैं।