चेहरे के दाग धब्बों को मेकअप से छुपा छुपा कर थक गई हैं तो यहाँ देखे इससे निजात पाने की टिप्स

आज हम आपको हमारी पोस्ट के माध्यम से बताएँगे की चेहरे के दाग धब्बों को कैसे साफ करे. और आपको पता ही होगा चेहरे पर दाग आपको कहीं बाहर भी घूमने भी नहीं जाने देते।

चेहरा दिखेगा पहले जैसा चमकदार। वैसे तो इन दाग धब्बों को मेकअप  से भी छुपाया जा सकता हैं । लेकिन इससे कितने दिन छिपाओगे इलाज तो करना ही पड़ेगा। आईये जानिए इनका इलाज।

दूध भी हमारे चेहरे के लिए फायदेमंद होता हैं क्योंकि इसमें लैटिक  होता है इसीलिए हमें रूई को दूध मे ड़ूबाकर धब्बो पर लगाए और कुछ समय बाद नमकीन पानी से मुँह साफ कर लें।

चेहरे पर नींबू का रस रस लगाने पर भी चेहरे मे निखार आता हैं।चहरा साफ करने के लिए 2-3 चम्मच शहद को रात को दब्बो पर लगाएँ और सुबह उठकर नमकीन पानी से मुँह धो ले।टमाटर और नींबू के रस को मिलाकर धब्बो पर लगाएँ और थोड़ी देर बाद नमकीन पानी से मुँह साफ करे।

ऐलोवेरा जेल को मुँह पर लगाकर थोड़ी देर बाद ताजे पानी से मुँह धो लें।नारियल पानी लगाने से भी धब्बो से राहत मिलती हैं।रोज चेहरे पर हल्दी लगाने से भी त्वचा कोमल होती हैं।