मांगे न पूरी होने पर किसानो ने उठाया ये बड़ा कदम , रात होते ही करेंगे…

किसान कांग्रेस कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के आंदोलन के तीन माह पूरे होने पर आज कृषि मंत्रालय का घेराव करेगी. किसान कांग्रेस कार्यकर्ता केंद्रीय कृषि मंत्रालय में भी विरोध प्रदर्शन करेंगे.

किसान कांग्रेस के उपाध्यक्ष सुरेंद्र सोलंकी ने इस कदम को पिछले तीन महीनों से किसानों के मुद्दों को नज़रअंदाज़ कर रही भाजपा सरकार को जगाने की कोशिश बताया है. कार्यकर्ता सुबह 11.30 बजे कांग्रेस हेडक्वार्टर पर इकट्ठा होंगे और फिर कृषि मंत्रालय का घेराव करने जाएंगे.

कृषि कानूनों को लेकर किसान संगठन 26 फरवरी को ग्लोबल लाइव वेबिनार का आयोजन करेंगे. यह आज सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक होगा. इसमें पूरी दुनिया के किसान नेता शामिल होंगे.

वेबिनार पर तीनों कृषि कानूनों पर बातचीत होगी. किसान वेबानार की जानकारी किसान एकता मोर्चा के ट्विटर हैंडल पर साझा की गई है. वेबिनार के लिए न्ययॉर्क, मेलबर्न, कैलिफोर्निया और ब्रिटेन का भी टाइम शेयर किया गया है. इसमें आम जनता भी सवाल जवाब पूछ सकती हैं.

केंद्र सरकार द्वारा लाए गए नए कृषि कानूनों के विरोध में किसानों के आंदोलन का आज 93वां दिन है. कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन कर रहे किसान संगठन आज आंदोलन में युवाओं के योगदान का सम्मान करते हुए, ‘युवा किसान दिवस’ मनाएंगे. इसके साथ ही आज SKM के सभी मंचों का संचालन युवा करेंगे.