Bajaj CT 100 को खरीदने पर मिल रहा ये बड़ा ऑफर, जानिए ये है कीमत

नई सीटी 100 की कीमत अब 44,378 रुपये से लेकर 52,058 रुपये तक तय की गई है, जोकि पहले 43,174 रुपये से लेकर 50,854 रुपये के बीच थी. मौजूदा मॉडल को बाजार में कुल तीन वेरिएंट्स में उपलब्ध किया गया है.

 

जिसमें किक-स्टार्ट (KS) के साथ स्पोक व्हील्स, किक-स्टार्ट (KS) के साथ एलॉय व्हील्स और इलेक्ट्रिक स्टार्ट (ES) के साथ एलॉय व्हील्स आदि शामिल हैं.

Bajaj Auto ने अपनी सबसे सस्ती बाइक CT 100 की कीमत में 1000 रुपये से लेकर 2,400 रुपये तक का इजाफा कर दिया है. कंपनी ने हाल ही में BS6 इंजन के साथ इस बाइक को अपडेट किया था .

जिसके बाद इसकी कीमत 500 रुपये से लेकर 4,500 रुपये तक बढ़ाई गई थी. महज दो महीनों के भीतर ही कंपनी ने यह दूसरी बार इस बाइक की कीमत में बढ़ोतरी की है.