रेस्टोरेंट में काम कर अपने हुनर को दी पहचान.

हरियाणा से ताल्लुक रखने वाले बॉलीवुड में कई अभिनेता हैं। इनमें जयदीप अहलावत, सतीश कौशिक, राजकुमार राव, यशपाल शर्मा जैसे नाम शामिल हैं। लेकिन इन सब नामों में एक नाम ऐसा है, जिसकी अपनी जबरदस्त फॉलोइंग है। फिल्मों में उन्होंने कई बार हरियाणवी का किरदार निभाया है। ये नाम कोई और नहीं बल्कि रणदीप हुड्डा का है। आपको जानकर हैरानी होगी कि 32 फिल्मों में अभिनय कर चुके रणदीप बॉलीवुड में 2 दशक बिता चुके हैं। उन्हें बॉलीवुड में 20 साल से ज्यादा का वक्त हो चुका है। उनकी पहली फिल्म साल 2001 में मानसून वेडिंग आई थी। इस फिल्म में उन्होंने एक एनआरआई का किरदार निभाया था। बॉलीवुड में अपना मुकाम बना चुके रणदीप का सफर बहुत ही मजेदार रहा है।इस  20 अगस्त को रणदीप अपना 45वां जन्मदिन मना रहे हैं। उनके जन्मदिन के मौके पर जानिए उनकी जिंदगी से जुड़े वो किस्से, जो आप नहीं जानते होंगे।

हरियाणा के रोहतक जिले से आने वाले रणदीप का जन्म साल 1976 में हुआ था। उनके पिता पेशे से एक सर्जन हैं और मां सोशल वर्कर। जब रणदीप 8 साल के थे तो उन्हें परिवार ने एमएनएसएस बोर्डिंग स्कूल सोनीपत भेज दिया था। उन्होंने अपनी शुरुआती पढ़ाई वहीं से पूरी की। उसके बाद उनका दाखिला प्रतिष्ठित आरके पुरम दिल्ली में हुआ। उसके बाद वो उच्च शिक्षा के लिए ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न शहर में चले गए। वहां उन्होंने मार्केटिंग और मास्टर्स इन बिजनेस मैनेजमेंट की पढ़ाई की। ऑस्ट्रेलिया में पढ़ाई के दौरान उन्होंने चाइनीज रेस्टोरेंट में काम किया, गाड़ियां साफ की और यहां तक कि टैक्सी भी चलाई। 2 साल बाद वे भारत लौटे और उनको एयरलाइन्स के मार्केटिंग डिपार्टमेंट में जॉब मिली।