‘रामायण’ के रचयिता की पड़पोती ने किया एक बड़ा खुलासा, कहा:’मैने कभी टीवी पर नहीं देखा…’

कोरोनावायरस की वजह से देश में लागू लॉकडाउन के बीच सरकार ने रामानंद सागर की ‘रामायण’ का दूरदर्शन पर दोबारा प्रसारण किया गया है । वहीं अब यह शो स्टार प्लस पर दिखाया जा रहा है. रामानंद सागर की पड़पोती साक्षी चोपड़ा जो अमेरिका के लॉस एंजिलिस में म्यूजिक सीख रही हैं. अपने ज़िंदगी के बारे में कई साड़ी बाते बताई है |

साक्षी चोपड़ा ने बताया की उन्होंने कभी भी टीवी पर रामायण नहीं देखा. लेकिन हां, मैंने यूट्यूब पर कुछ एपिसोड देखे हैं, जिसके लिए मैं आभारी हूं. साक्षी चोपड़ा आगे कहती है की मैं बहुत ज्यादा समय से लॉस एंजिलिस में हूं व अपने पहले एल्बम पर कार्य कर रही हूं.

वहीं लंबे समय से मेरे अंदर कई इमोशंस हैं. ऐसी कई विचार हैं, जिन्हें मैं लोगों के सामने अपने म्यूजिक के जरिए लाना चाहती हूं. इसे बनाने के लिए भिन्न-भिन्न म्यूजिक कम्पोजर्स के साथ रिकॉर्डिंग कर रही हूं. इसे लेकर मैं बहुत एक्साइटेड हूं.