फूट-फूटकर रोती नजर आई राखी, कहा :’मै गरीबी में पली बढ़ी हूँ, मेरी माँ ने पड़ोसी…’

राखी सावंत हमेशा अपने किसी न किसी बयानों की वजह से सुर्खियों में रहती हैं। राखी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वे अपने बुरे दिनों पर बातें करतीं और फूट-फूटकर रोती नजर आ रही हैं। यह वीडियो राजीव खंडेलवाल के शो जज्बात का है।

राखी कहती हैं- “हाथ कापंते हैं मेरे। सच्चाई बताना दिल गवारा नहीं करता। बहुत ही गरीबी में मैं पली बढ़ी। जब मैं मां के पेट में थी तो मेरी मां पत्थरों पर खाना बनाती थी। बचपन में हमारे पास खाने के लिए नहीं होता था। पड़ोसी जो खाना फंकते थे मां ने वो खाना हमें खिलाकर बड़ा किया। मेरी मां अस्पताल में आया थीं।