देश की सबसे अमीर पार्टी बनी ये, तीन गुना मिला चंदा

 बीजेपी (भाजपा) देश की सबसे रईस पार्टी बन चुकी है कांग्रेस पार्टी समेत 6 अन्य राष्ट्रीय पार्टी के बीच उसको मिलने वाले चंदे का अंतर तीन गुना से भी ज्यादा है

बीजेपी को को वित्तीय साल 2018-19 में 20,000 रुपये से ज्यादा के दान में 743 करोड़ रुपये प्राप्त हुए हैं भारत टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, 31 अक्तूबर को चुनाव आयोग के सामने दाखिल किए गए हलफनामे में बीजेपी ने इस बात का खुलासा किया था

इस जानकारी को सोमवार को सार्वजनिक किया गया बीजेपी को मिले 743 करोड़ रुपये की राशि कांग्रेस पार्टी समेत अन्य सभी छह राष्ट्रीय दलों को इस तरह के मिले दान में प्राप्त संयुक्त राशि से तीन गुना ज्यादा है कांग्रेस पार्टी को चुनावी दान में 147 करोड़ रुपये प्राप्त हुए हैं यह राशि बीजेपी को मिले चंदे का महज पांचवां भाग ही है बीजेपी को साल 2018-19 में सबसे अधिक दान प्रोग्रेसिव इलेक्ट्रोरल ट्रस्ट द्वारा दिया गया है इसने बीजेपी को 357 करोड़ की रकम चंदे में दी है

चुनावी बॉन्ड व्यवस्था की घोषणा सरकार ने साल 2017 के बजट के दौरान की थी इस साल के बजट ने लोगों को अपने पसंदीदा सियासी दल के साथ जुड़ने का एक नया उपाय खोजा है चुनावी बॉन्ड न तो कर में रियायत देते हैं  न ही ब्याज कमाने का साधन हैं इसे चुनावी फंडिंग में सुधार के ढंग के रूप में प्रस्तावित किया गया है निश्चित सियासी दलों के लिए एक अधिसूचित बैंक द्वारा चुनावी बॉन्ड जारी किए जाएंगे अगर आप किसी सियासी दल को दान या चंदा देने के इच्छुक हैं, तो आप इन बॉन्ड को डिजिटल रूप से या चेक के जरिए भुगतान करके खरीद सकते हैं