Hyundai India ने अपनी बीएस6 Hyundai Santro को मार्किट में किया लांच

Hyundai India ने अपनी एंट्री लेवल हैचबैक कार बीएस6 Hyundai Santro को लॉन्च कर दिया है। बता दें कि इस कार में काफी बदलाव किए गए हैं, वहीं इसकी कीमत में भी बढ़ोतरी की गई है। आइए जानते हैं गाड़ी की नई कीमत और फीचर्स में हुए हैं बदलाव…

ह्यूंदै सेंट्रो के फ्रंट में डिस्क ब्रेक दिया गया है। जबकि रियर में ड्रम ब्रेक दिया गया है। कार के फ्रंट में मैकफर्सन स्ट्रट सस्पेंशन है और पीछे की तरफ टोर्शियन बीम एक्स्ल सस्पेंशन दिया गया है। बीएस6 ह्यूंदै सेंट्रो की लंबाई 3610 एमएम, चौड़ाई 1645 एमएम, ऊंचाई 1560 एमएम और व्हीबेस 2400 एमएम है। वहीं फ्यूल टैंक कैपेसिटी की बात की बात करें, तो इसमें 35 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है।