Hyundai Venue BS6 भारत में हुई लांच, जानिए ये है फीचर

रिपोट्र्स के अनुसार 1.0 लीटर पेट्रोल वेरिएंट की कीमत 8.4 लाख रुपए है, जो 24000 रुपए ज्यादा है। डीजल इंजन वेरिएंट अब एसएक्स (ओ) डुअल टोन ट्रिम का प्राइस 11.4 लाख रुपए है।

सरकार ने सभी ऑटोमेकर्स के लिए एक अप्रैल से बीएस6 विकल मैनुफैक्चरर, सेल और रजिस्टर करना जरूरी कर दिया है। नई 1.5 लीटर डीजल मोटर में 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन ही है।

किया सेल्टोस के लिए मोटर 115पीएस व 250एनएम डवलप करती है, जबकि वेन्यू के लिए 100पीएस और 230एनएम एक्सपेक्टेड है।

हुंडई वेन्यू की टक्कर मारुति वितारा ब्रेजा से है।बीएस6 हुंडई वेन्यू को लॉन्च कर दिया गया है। इसके पेट्रोल वेरिएंट की कीमत 6.7 लाख रुपए से शुरू होती है।

नया 1.5 लीटर डीजल मॉडल 8.0 लाख रुपए के स्टार्टिंग प्राइस में लॉन्च किया गया है, जो पहले की तुलना में 55000 रुपए ज्यादा है। नया 1.5 लीटर डीजल इंजन, 1.4 लीटर ऑप्शन ऑफ द प्रीवियस मॉडल को रिप्लेस करेगा।