कोरोना वायरस के चलते शाहीन बाग में सैकड़ों लोग ने किया ये, देख नेताओ के छूटे पसीने

CAA के विरूद्ध महिलाओं की अगुवाई वाले धरने को 93 दिन हो गए हैं। धरना अब भी जारी है। दिल्ली के CM केजरीवाल ने सोमवार को घोषणा की कि Corona Virus के बढ़ते कहर के मद्देनजर राष्ट्रीय राजधानी में 31 मार्च तक 50 से अधिक लोगों की मौजूदगी वाले धार्मिक, सामाजिक सांस्कृतिक कार्यक्रम और राजनीतिक बैठकें करने की अनुमति नहीं होगी।

उन्होंने यह भी संकेत दिया कि ये प्रतिबंध दिल्ली के शाहीन बाग और जामिया मिलिया इस्लामिया के बाहर विरोध प्रदर्शन करने वाली भीड़ पर लागू होगा।
बता दें कि इन जगहों पर में CAA, NRC और राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर के विरूद्ध 15 दिसंबर से धरना जारी है। धरना दे रही महिलाओं ने बताया कि वे किसी भी स्थिति में धरना बंद नहीं करेंगी।

Corona Virus के बढ़ते खतरे के मद्देनजर दिल्ली सरकार द्वारा मार्च के अंत तक 50 से अधिक लोगों के इकट्ठा होने पर प्रतिबंध की घोषणा के बाद भी सोमवार को शाहीन बाग में सैकड़ों लोग एकत्र हुए।