बड़ी खबर : कोरोना से ठीक हुए 3.55 लाख मरीज, जानिए हैरान कर देने वाली पूरी खबर

भारत में अब तक कोरोना महामारी के कुल मरीजों की संख्या 2,65,30,132 हो गई है। इनमें से 2,34,25,467 मरीज ठीक हो चुके हैं। अभी देश में 28,05,399 एक्टिव केस हैं और 19,50,04,184 लोगों को टीका लगाया जा चुका है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा रविवार सुबह जारी बीते 24 घंटों के आंकड़ों के मुताबिक, एक दिन में देश में कोरोना के 2,40,842 नए केस सामने आए हैं। वहीं इस दौरान 3,55,102 मरीज ठीक हुए हैं। मृतकों की संख्या 3,741 रही।

देश में कोरोना की दूसरी लहर लगातार कमजोर पड़ रही है। नए केस में लगातार कमी आ रही है तो ठीक होने वाले मरीज बढ़ रहे हैं। बीते दिनों तक चुनौती बनने वाली मृतकों की संख्या भी अब घटना लगी है।