यहाँ जानिये आखिर कैसा रहेगा आजका आपका दिन अपनी राशी के अनुसार देखे राशिफल

मेष- 
लोहा-मशीनरी, लोहा के कलपुर्जों, व्हीकल्स की सेल- परचेज या उन्हें डैकोरेट करने का काम करने वालों को अपने कामों में भरपूर लाभ मिलेगा।

वृष-
किसी सरकारी काम को उसकी मंजिल तक पहुंचाने के लिए आप जो भागदौड़ करेंगे, उसका अच्छा नतीजा मिलेगा, अफसर भी साफ्ट बने रहेंगे।

मिथुन- 
यत्न करने पर आपकी कामकाजी प्लानिंग में कोई कम्पलीकेशन हट सकती है, जनरल तौर पर कदम बढ़त की तरफ रहेगा, धार्मिक कामों में ध्यान।

कर्क-
सेहत के प्रति अटैंटिव रहना जरूरी, किसी भी काम को जल्दबाजी में अच्छी तरह सोचे-विचारे बगैर फाइनल न करना चाहिए, मगर स्वभाव में गुस्सा।

सिंह-
व्यापार तथा कामकाज की दशा अच्छी, यत्नों-प्रोग्रामों में कामयाबी मिलेगी, दोनों पति-पत्नी एक-दूसरे के प्रति साफ्ट तथा कंसिडरेट बने रहेंगे।

कन्या- 
दुश्मनों को न तो कमजोर समझें और न ही उनकी किसी शरारत की अनदेखी करें, वैसे गिरने-फिसलने तथा कहीं चोट लगने का डर रहेगा, मन भी टैंस सा रह सकता है।

तुला पर नियंत्रण एवं वाणी पर संयम रखें, अन्यता विपरीत परिस्थितियों का सामना करना पड़ सकता है। सामाजिक कार्यों में भाग ले सकते हैं। दाम्पत्य जीवन खुशहाल होगा। सेहत का ध्यान रखें।

वृश्चिक – आज का दिन मिला-जुला रहेगा। कार्यक्षेत्र में कुछ परेशानियां आ सकती हैं, लेकिन कड़ी मेहनत से काम सफल होंगे। प्रॉपर्टी में निवेश फायदेमंद रहेगा। कोर्ट-कचहरी के चक्कर काटने पड़ सकते हैं। परिजनों के साथ घूमने की योजना बन सकती है।

धनु– प्रतियोगी परीक्षा में सफलता और पारिवारिक उत्तरदायित्व पूर्ण होंगे। वाहन चलाते समय सावधानी बरतें। अनावश्यक खर्च बढ़ सकता है। लव लाइफ और सेहत अच्छी रहेगी।

मकर–  प्रोफेशनल मामले में किसी काम पर नियंत्रण बनाए रखें। पढ़ाई से ब्रेक लेकर कोई नया स्किल सीखने का प्रयास करेंगे। परिवार का माहौल अच्छा रहेगा। सेहत का ध्यान रखें

कुंभ– आज का दिन अच्छा रहेगा। कारोबार अच्छा चलेगा और लाभ की स्थिति रहेगी। नौकरी में तरक्की के योग हैं। कामकाज के उद्देश्य से प्वास पर जा सकते हैं। व्यापार विस्तार की नई योजना बना सकते हैं। बुजुर्गों की सलाह लाभदायक सिद्ध होगी।

मीन :  आज का दिन मिला-जुला रहेगा। कार्यक्षेत्र में छोटी-छोटी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। कार्यभार की अधिकता रहेगी, लेकिन परिश्रम से कार्य सफल होंगे।