आखिर कब तक जारी रहेगा लोकतंत्र का चीरहरण ?’ : रणदीप सुरजेवाला ने पूछा सवाल

महाराष्ट्र (Maharashtra) में देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) सरकार को समर्थन देने वाले राष्ट्रवादी कांग्रेस (NCP) के 9 विधायकों को चार्टर्ड प्लेन से दिल्ली (Delhi) भेज दिया गया है  पास इन 9 विधायकों की लिस्ट है ये सभी विधायक अजीत पवार के खेमे के बताए जा रहे हैं महाराष्ट्र में बदलते समीकरणों के साथ अब विधायकों के दल-बदल का खतरा बढ़ गया है इसके मद्देनजर एनसीपी  कांग्रेस पार्टी अपने-अपने विधायकों को सुरक्षित रखने के लिए रणनीति बनाने में जुट गई है

मध्य प्रदेश सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस अपने विधायकों को कुछ दिनों के लिए मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल या छिंदवाड़ा भेज सकती है, ताकि उन्हें सरकार गठन के लिए संभावित खरीद-फरोख्त से बचाया जा सके


दूसरी तरफ सूत्रों के अनुसार शिवसेना अपने विधायकों को खरीद-फरोख्त से बचाने के लिए जयपुर भेजेगी कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने बीजेपी  अजीत पवार पर बरसते हुए बोला कि, ‘अवसरवादी अजीत पवार को कारागार भेजने का भय दिखाया गया गवर्नर ने अमित शाह के हित में कार्य किया है देवेंद्र फडणवीस, अजीत पवार को कारागार भेजना चाहते थे रात के अंधेरे में चोरी-छिपे शपथ दिलाई गई पीएम  गृहमंत्री ने संविधान की मर्यादा तोड़ी है ‘ उन्होंने सवाल किया कि, लोकतंत्र का चीरहरण कब तक जारी रहेगा? राष्ट्रपति शासन हटाने को मंजूरी कब मिली?