कोरोना काल में चीन ने किसे-किसे ठगा ?

भारत, पाकिस्तान और नेपाल ही नहीं चीन ने घटिया मेडिकल किट की सप्लाई यूरोप समेत कई जगहों पर किया है। सोशल मीडिया पर भी ऐसे कई वीडियो वायरल हैं, जिसमें चीन के भेजे जांच किट की पोल खुल रही है।

 

  • स्पेन
  • तुर्की
  • जॉर्जिया
  • चेक रिपब्लिक
  • नीदरलैंड
  • मेक्सिको

 

हालांकि ये उन देशों के नाम हैं, जिन्होंने पहले ही चीन की चालाकी को भांप लिया और उनके यहां से आए जांच किट को लौटा दिया। मेडिकल सप्लाई के खराब क्वालिटी की वजह से उसे पूरी तरह से खारिज कर दिया गया, जिसमें बड़े पैमाने पर मास्क और पीपीई किट थे। उसके बाद ग्लब्स, मास्क, गाउन समेत मेडिकल सप्लाई को ये कहकर खारिज कर दिया गया था कि चीन ने जो भेजा है, वो बहुत घटिया क्वालिटी के हैं। कुल मिलाकर कोरोना काल में भी चीन के बारे में हर कोई जान गया है कि ऐसा कोई सगा नहीं, जिसको चीन ने ठगा नहीं।