Honor 8X हिंदुस्तान में हुआ लांच

हुवावे के सब-ब्रांड ऑनर ने हिंदुस्तान में अपना नया Smart Phone ऑनर 8एक्स को लांच कर दिया है. ऑनर 8एक्स की लांचिंग नयी दिल्ली में आयोजित एक इवेंट में हुई. इस फोन की खासियतों की बात करें तो इसमें 20+2 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा  जीपीयू टर्बो गेमिंग तकनीक दी गई है.
Image result for Honor 8X हिंदुस्तान में हुआ लांच

ऑनर 8एक्स की स्पेसिफिकेशन
ऑनर 8एक्स की स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें 5.5 इंच की फुल एचडी प्लस नॉच डिस्प्ले मिलेगी. डिस्प्ले के साथ बहुत ही कम किनारा मिलेगा. इसके अतिरिक्त फोन में किरिन 710 प्रोसेसर, गेमिंग के लिए जीपीयू टर्बो, 4 जीबी और 6 जीबी रैम तथा 64 जीबी और 128 जीबी तक की स्टोरेज मिलेगी जिसे 400 जीबी तक बढ़ाया जा सकेगा. यह फोन 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज, 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज  6 जीबी रैम के साथ 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट में मिलेगा. फोन की बॉडी ग्लास की है. फोन में एक साथ दो सिम कार्ड  एक मेमोरी कार्ड प्रयोग किया जा सकेगा.

ऑनर 8एक्स के कैमरे की बात करें तो इसमें 20+2 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा है, वहीं फ्रंट कैमरा 16 मेगापिक्सल का है. दोनों कैमरे के साथ एआई का सपोर्ट मिलेगा. फोन में फेस अनलॉक फीचर भी मिलेगा. फोन में 3750 एमएएच की बैटरी है  कनेक्टिविटी के लिए डुअल 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ  3.5एमएम का हेडफोन जैक मिलेगा. फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर भी है.

ऑनर 8एक्स की कीमत
ऑनर 8एक्स की मूल्य की बात करें तो इसके 4 जीबी रैम और 64  जीबी स्टोरेज वेरियंट मूल्य 14,999 रुपये, 6 जीबी रैम के साथ 64 जीबी स्टोरेज की मूल्य 16,999  6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी की स्टोरेज वाले वेरियंट की मूल्य 18,999 रुपये है. फोन की बिक्री 24 अक्टूबर से एक्सक्लूसिव तौर पर अमेजॉन इंडिया से होगी.