कोर्ट में एक और अर्जी देगा हिंदू पक्ष,कहा- समाज के सामने आए सच

ज्ञानवापी मस्जिद में सर्वे के दौरान शिवलिंग मिलने के दावे के बाद जहां एक तरफ कोर्ट में रिपोर्ट पेश किए जाने का इंतजार है तो इस बीच हिंदू पक्ष ने एक और आवदेन दायर करने की बात कही है। विश्व वैदिक सनातन के संघ के अध्यक्ष जितेंद्र सिंह बिसेन ने कहा है कि कोर्ट में आवदेन देकर शिवलिंग के चारों ओर मौजूद दीवार को हटाने की अनुमति मांगी जाएगी।

बिसेनने मंगलवार को बातचीत में कहा, ”आज हम कोर्ट में आवेदन देने जा रहे हैं कि शिवलिंग के चारों ओर मौजूद दीवार को हटाया जाए, ताकि पता चले कि शिवलिंग कहां तक है। समाज के सामने इसकी सच्चाई आए।” वहीं, उन्होंने यह भी कहा कि सर्वे रिपोर्ट अभी तक तैयार नहीं है। इसमें कुछ और समय लग सकता है। उन्होंने कहा कि 10 घंटे से अधिक तक वीडियोग्राफी की गई है। बारीकी से रिपोर्ट तैयार की जा रही है।

गौरतलब है कि ज्ञानवापी मस्जिद के वजूखाने में एक कुआंनुमा घेरे में मौजूद पत्थर को जहां हिंदू पक्ष ने शिवलिंग बताया है तो वहीं मुस्लिम पक्ष का दावा है कि यह फव्वारा है। किसके दावे में कितना दम है यह तो कोर्ट यह तय करेगा, फिलहाल दोनों पक्ष दलीलों से खुद को सही बताने में जुटा है।