हिना खान के इस नए लुक ने मचाया धमाल, देख लोग हुए पागल

हिना खान ने बताया कि पब्लिक फिगर होने की वजह से लोग उन्हें प्यार करते हैं तो वहीं स्टॉकर्स का सामना भी करना पड़ता है।

उन्होंने बताया कि कभी फैंस उनकी बिल्डिंग के सामने खड़े रहते हैं। एक घटना का जिक्र करते हुए उन्होंने बताया कि एक ऐसा बंदा है, जो अभी भी उन्हें स्टॉक करता है।

उसने पहले मैसेज भेजने से शुरुआत की थी। हिना ने बताया कि वह उसे नहीं जानतीं। उसने बाद में उन्हें विडियो भेजने शुरू किए जिसमें वह बिलख रहा था। हिना ने बताया कि उस देखकर दया आने लगी,तब उस मैसेज किया कि ऐसा न करे और समझने की कोशिश करे लेकिन उसे समझ नहीं आया।

टीवी कलाकर और अभिनेत्री हिना खान फिल्म ‘हैक्ड’ को लेकर खबरों में हैं। यह एक थ्रिलर है, जिसमें 19 साल का लड़का हिना का फोन हैक करके उन्हें परेशान करता है। हिना खान ने रियल लाइफ की भी एक ऐसी घटना बताई है जिसमें उन्हें एक स्टॉकर ने काफी परेशान किया।