हिमेश रेशमिया ने शेयर की ये तस्वीर , देख लोग हुए हैरान

इस एल्बम के साथ हिमेश अपना म्यूजिक लेबल, हिमेश रेशमिया मेलोडीज भी लॉन्च कर रहे हैं। जिसका टीजर मोशन पोस्टर भी उन्होने शेयर किया है।

 

बता दें कि हिमेश रेशमिया के पहले स्टूडियो एल्बम ‘आप का सुरूर’ ने रिलीज होते ही धमाका मचा दिया था। खबरों के अनुसार उनकी पहली एल्बम की 55 मिलियन से ज्यादा कॉपीज बिकी थीं।

हिमेश रेशमिया तेरे नाम, आशिक बनाया आपने, अक्सर और किक जैसी फिल्मों के म्यूजिक के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने झलक दिखला जा, मुझे याद सताए तेरी और हुक्का बार जैसे कई फेमस गाने भी गाए हैं। इसके अलावा उन्होंने एक्टिंग में भी हाथ आजमाया है।

हिमेश रेशमिया ने सोशल मीडिया पर अपनी एल्बम का पहला पोस्टर शेयर किया है। इसे शेयर करते हुए हिमेश ने लिखा, सुरूर 2021 एल्बम का टीजर पोस्टर। ढेर सारा प्यार। पोस्टर में एल्बम के नाम के साथ एक टोपी रखी हुई है जिसपर एचआर लिखा हुआ है साथ ही बैकग्राउंड में ऑडियन्स नजर आ रही है।

सिंगर और म्यूजिक कंपोजर हिमेश रेशमिया एक बार फिर अपने फैंस का दिल जीतने के लिए नया एल्बम लेकर आ रहे हैं। हिमेश की नई एल्बम का नाम ‘सुरूर 2021’ है। उन्होंने एल्बन का पहला पोस्टर रिलीज कर दिया है।