यहाँ कोरोना से मरने वालों की बढ़ती संख्या देख सरकार के छुटे पसीने, मुर्दाघाटों में ऐसे दफनाए लावारिस शव

कोरोना वायरस का कहर दुनिया भर में तेजी से बढ़ता जा रहा है। कोरोना से अब तक 11 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। दुनिया में अब तक ढाई लाख से अधिक लोग कोरोना वायरस से प्रभावित हैं। चीन के बाद इटली सबसे प्रभावित देश बनता जा रहा है। इटली में अब तक 4 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है, जो चीन के मुकाबले कई ज्यादा है।

यूएस में कोरोना वायरस  का केंद्र बने न्यूयॉर्क राज्य में ही एक लाख 70 हजार से अधिक मामले हैं। इस राज्य में अब तक 7,800 से ज्यादा पीड़ितों की जान जा चुकी है। जबकि पड़ोसी राज्य न्यूजर्सी में दो हजार से अधिक मौतें हुई हैं और 54 हजार से अधिक संक्रमित हैं। ट्रंप ने कहा कि महामारी के केंद्र न्यूयॉर्क के हॉस्पिटलों में एडमिट होने वाले नए मरीजों की संख्या में कमी आ रही है।

दूसरी तरफ कोरोना महामारी से बुरी तरह प्रभावित न्यूयॉर्क शहर में कोविड-19 संक्रमण से मरने वालों की बढ़ती संख्या देखते हुए प्रशासन मुर्दाघाटों में जगह खाली करने के लिए लावारिस शव तेजी से दफना रहा है।