यहाँ कोरोना वायरस ने तोड़े रिश्ते, मां-बेटी सामने खड़े हो कर भी एक दूसरे से नहीं मिल पा रही गले

दुनियाभर में लोग चीन में फैले कोरोना वायरस को लेकर वहां के लोगों के लिए दुआ कर रहे हैं कि जल्दी ये महामारी खत्म हो जाए. इस वायरस ने चीन के लोगों को तोड़ दिया है और ऐसा तोडा है कि मां-बेटी सामने खड़े हो कर भी एक दूसरे से गले नहीं मिल पा रहीं हैं. कुछ ऐसा ही सामने आया चीन में जब एक वायरस से पीड़ित मां को उसकी बेटी ने एयर हग किया।

गौरतलब है कि सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में दिख रहा है कि एक अस्पताल में कोराना वायरस से पीड़ित मां अपनी बच्ची को गले भी नहीं लगा पाती और दोनों एक निश्चित दूरी पर खड़े होकर एक दूसरे को एयर हग कर रहे हैं. इस दौरान मां और बेटी दोनों एक दूसरे से दूर खड़े होकर रोते हुए नजर आ रहे हैं.

वहीं जिस कोराना वायरस से पीड़ित महिला से उसकी बेटी मिलने आई थी वो अस्पताल में बतौर नर्स काम करती हैं और वो अस्पताल भी संक्रमण की चपेट में है. बेटी अपनी मां के लिए लंच बॉक्स में कुछ खाने का सामान लेकर आई है लेकिन संक्रमण फैलने की आशंका की वजह से उसे मां के करीब नहीं जाने दिया जाता.