यहाँ वैज्ञानिको ने किया दावा जिंदा आदमी नहीं एक शव की वजह से फैल रहा है दुनिया में कोरोना वायरस

कोरोना वायरस के बारे में वैज्ञानिक  कहते रहे हैं कि इसकी संक्रमण की रफ्तार आश्चर्यचकित कर देने वाली है. थाईलैंड से आई एक खबर अब इस बात को और पुष्ट कर रही है. थाईलैंड के एक्सपर्ट्स का कहना है कि देश में कोरोना वायरस किसी जिंदा आदमी से नहीं बल्कि एक शव की वजह से फैला है.

शोधकर्ताओं Won Sriwijitalai और Viroj Wiwanitkit का कहना है कि अभी तक ये नहीं पता चल सका है कि थाईलैंड में कितने शवों में कोरोना वायरस मौजूद है क्योंकि इस तरह का कोई परीक्षण पोस्टमॉर्टम के दौरान नहीं किया जा रहा है. हालांकि वैश्विक स्तर पर 19 लाख संक्रमण के मामले होने के बावजूद थाईलैंड में अभी सिर्फ 2579 मामले ही सामने आए हैं.

द अटलांटिक में प्रकाशित एक रिपोर्ट के मुताबिक कोरोना मरीजों के शवों को लेकर दुनियाभर के शव गृह कर्मचारी अपनी चिंता जता चुके हैं. यूनिवर्सिटी ऑफ न्यू हेवन के प्रोफेसर जॉनसन मैक्गी का कहना है कि कोरोना मरीजों के शवों के संपर्क में आने वाले हर व्यक्ति को पूरे इंतजाम करने चाहिए