यहाँ कोरोना वायरस के संदिग्ध मरीज के भाग जाने से हॉस्पिटल प्रबंधन में मचा हड़कम्प का माहौल

सूरत के सिविल हॉस्पिटल से कोरोना वायरस के संदिग्ध मरीज के भाग जाने से हॉस्पिटल प्रबंधन में हड़कम्प मच गया। कुछ दिन पहले आए युवक में कोरोना वायरस के लक्षण पाए जाने पर उसे सूरत के सिविल हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था।

चीन में कहर बरपा रहे कोरोना वायरस को भारत में फैलने से रोकने के लिए हरसंभव उपाय किए जा रहे हैं। चीन से आने वाले प्रत्येक व्यक्ति की मेडिकल जांच के बाद संदेह होने पर उसे खास आईसोलेशन वार्ड में दाखिल कर इलाज किया जा रहा है। कुछ दिन चीन से 41 वर्षीय युवक चीन से आया था। बताया जा रहा है कि वह डॉ. के इलाज के डर से भागा है।

सूरत के वराछा में रहनेवाले इस युवक में कोरोना वायरस के लक्षण दिखने पर उसे सूरतके नए सिविल हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था। जहां से मंगलवार की शाम सिविल हॉस्पिटल में आरएमओ को मिलने के बहाना बनाकर फरार हो गया। युवक के फरार होने से हॉस्पिटल प्रबंधन में हड़कम्प मच गया। युवक द्वारा लिखाए गए पते वराछा और खटोदरा में उसकी तलाश की गई। लेकिन देर रात तक उसका कोई अता पता नहीं मिला।