A person (R), who has recovered from the COVID-19 coronavirus infection, donates plasma in Zouping in China's eastern Shandong province on February 28, 2020, aimed at curing infected patients in severe and critical conditions.. - China reported 44 more deaths from the novel coronavirus epidemic on February 28 and 327 fresh cases, the lowest daily figure for new infections in more than a month. (Photo by STR / AFP) / China OUT (Photo by STR/AFP via Getty Images)

यहाँ कोरोना वायरस से ठीक हुए मरीजों का खून लाखो में बिका, डॉक्टर्स ने बताई ये बड़ी वजह

ऑस्ट्रेलियन नेशनल यूनिवर्सिटी की रिपोर्ट में ये खुलासा हुआ है। डार्कनेट पर मौजूद सेलर भिन्न भिन्न देशों से शिपिंग करके विदेशों में डिलीवरी करा रहे हैं।

हालांकि, ब्लड के साथ अवैध रूप से पीपीई, मास्क, टेस्ट किट सहित अन्य सामान भी ऊंचे दाम पर बेचे जा रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया की नेशनल यूनिवर्सिटी की रिपोर्ट के मुताबिक, कम से कम 12 भिन्न-भिन्न डार्कनेट मार्केट पर ये सामान बेचे जा रहे हैं।

डार्कनेट पर ऐसा दावा किया जा रहा है कि पूरे विश्व में कोविड-19 का उपचार कर रहे डॉक्टर्स के जरिए पीपीई और अन्य सामान हासिल किए गए हैं। बेचने वाले इन सामानों को भिन्न-भिन्न देशों में डिलीवरी कराने को भी तैयार हैं। अधिकतर ऐसे प्रोडक्ट अमेरिका से जबकि कुछ प्रोडक्ट यूरोप, ब्रिटेन और ऑस्ट्रेलिया से शिपिंग के लिए मौजूद थे।