यहां जानिये दूध से सौंदर्य को निखारने के कुछ कमाल के टिप्स

त्वचा पर निखार हर किसी की पहली ख़्वाहिश होती है आज के समय में हम खुद की स्किन को लेकर इतने परेशान होते हैं की हम हर बार कुछ ना कुछ अलग अलग स्किन पर लगते रहते हैं की हमारी स्किन अच्छी हो जाये । इसका नतीजा यह निकलता है की हमारी स्किन और भी ज्यादा खराब हो जाती है ।

आज हम बात कर रहे हैं की कैसे हमारी स्किन को हम अच्छा और सुंदर बना सकते हैं वो भी बस एक छोटी सी चीज़ दूध की मदद से । आज के अंक में हम आपके लिए दूध से जुड़े कुछ खास घरेलू नुस्खे ले कर आए हैं । यह दूध से सौंदर्य को निखारने के कुछ कमाल के टिप्स है। जिस प्रकार दूध एक आदमी को बड़ा होने में मदद करता है उसी प्रकार से उसमें मौजूद प्रोटीन और विटामिन त्वचा के लिए भी अत्यधिक उपयोगी माना गया है। आइये जानते हैं वह क्या है ?

दूध का सेवन हमारे शरीर के लिए बहुत ही अच्छा होता है यह तो हम सभी जानते हैं पर आपको जानकार हैरानी होगी की दूध सेहत के साथ साथ हमारी स्किन के लिए भी अच्छा होता है । दूध मे नींबू मिला कर यदि आप नाखूनों को उसमें डुबो कर रखते हैं और उसके बाद नाखूनो को मसाज करते हैं तो आपके हाथ और नाखून बहुत ही नर्म और चमकदार बनते हैं ।

दूध के ऊपर आने वाली मलाई को यदि आप नींबू हल्दी मिलकर स्किन पर लगते हैं तो आपकी स्किन अबूत ही अच्छी और निखरी हुई बनेगी