गंगोत्री हाईवे पर जलभराव से यात्रियों को हो रही परेशानी, दो दिन भारी बारिश का अलर्ट जारी

उत्तराखंड में बीते कई दिनों से भारी बारिश का सिलसिला लगातार जारी है l बारिश के कारण भूस्खलन हो रहा है l जिस वजह से राज्य में कई सड़कों पर आवाजाही बाधित हो रही है l बारिश से जगह-जगह जन जीवन की अस्त व्यस्त तस्वीरें सामने आ रही हैं। गंगोत्री नेशनल हाईवे पर जहां जगह-जगह जलभराव हो गया है। पिथौरागढ़ में कई सड़कें और पुल धवस्त हो गए हैं।

उत्तरकाशी ज़िले में लगातार हो रही बारिश के बीच भूस्खलन के चलते सुक्खी टॉप इलाके के पास गंगोत्री हाईवे बंद है l
पिथौरागढ़ में शुक्रवार की रात से शुरू हुई मूसलाधार बारिश से थल मुनस्यारी मोटर मार्ग में द्वालीगाड पुल ध्वस्त हो गया है। इसके चलते यहां वाहनों का संचालन भी ठप हो गया है। अब सीमा सड़क संगठन हाईवे को फिर से खोलने के लिए काम में लगा हुआ है.

इसी के ही साथ सोमवार को उत्तरकाशी में यमुनोत्री नेशलन हाईवे पर ब्रह्मखाल-सिल्क्यारा के बीच सुबह करीब दस बजे ब्रह्मखाल से बड़कोट की ओर जा रही कार भूस्खलन से गिरे बोल्डर की चपेट में आकर क्षतिग्रस्त हो गई थी l

लोग यहां जान जोखिम में डालकर पैदल आवाजाही कर रहे हैं। मुनस्यारी में सबसे अधिक 56 एमएम बारिश हुई। मलबा आने से पिथौरागढ़ – धारचूला नेशनल हाईवे लखनपुर के पास बंद है। सुबह से यहां वाहन फंसे हैं।