10वीं फेल बना हिन्दुस्तान का महान बल्लेबाज, नाम जानकर लोग हुए हैरान

बात करें मौजूदा भारतीय कैप्टन विराट कोहली (Virat Kohli) के लिए तो पढ़ाई खासकर गणित बुरे सपने जैसा था। जितना कोहली को क्रिकेट से लगाव था उतनी ही पढ़ाई से नफरत।

कोहली ने पिछले वर्ष एक साक्षात्कार में बताया था कि उन्हें गणित में 100 में से तीन नंबर आते थे वह कभी दहाई का भी आंकड़ा पार नहीं कर सके। उन्हें गणित के फॉर्मूले कभी समझ नहीं आए।

कोहली को क्रिकेट से भी ज्यादा गणित कठिन लगता था। उन्होंने बताया था कि वह खींच तानकर बड़ी ही कठिन से 10वीं पास हुए थे जिसके लिए उन्होंने बहुत मेहनत की थी।

वह मेहनत सिर्फ इसलिए थी क्योंकि वह गणित से पीछा छुड़ाना चाहते थे। इन दोनों की ही लीग में हिंदुस्तान के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) भी शामिल हैं।

16 वर्ष की आयु में डेब्यू करने वाले सचिन 10वीं फेल हैं। सचिन क्रिकेट पर ज्यादा ध्यान लगाने के कारण फेल हो गए व इसके बाद उन्होंने दोबारा इम्तिहान भी नहीं दी।