बौखलाए चीन ने किया ये काम, जानकर लोग हुए हैरान

एक बयान में कहा कि गुप्ता भारत सरकार से देश में चीनी मीडिया तक हर प्रकार की पहुंच बैन करने के लिए तेजी से कदम उठाने और भारतीय मीडिया कंपनियों में चीनी निवेश/गठजोड़ को तत्काल प्रभाव से रद्द करने की अपील करते हैं।

भारत ने चीन से संबंध रखने वाले 59 ऐप पर सोमवार को बैन लगा दिया था। इनमें लोकप्रिय टिकटॉक और यूसी ब्राउजर जैसे ऐप भी शामिल हैं। सरकार ने कहा है कि ये ऐप देश की संप्रभुता, अखंडता और राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए हानिकारक हैं।

INS अध्यक्ष शैलेश गुप्ता ने कहा कि भारतीय समाचार पत्रों और मीडिया वेबसाइटों तक पहुंच प्रतिबंधित करने का चीन सरकार का कदम अनुचित है। उन्होंने कहा कि तकनीकी रूप से उन्नत फायरवॉल बनाकर वीपीएन (वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क) सर्वर के जरिए भी पहुंच बाधित कर दी गई है।

इंडियन न्यूजपेपर सोसाइटी (INS) ने भारतीय समाचार पत्रों एवं मीडिया वेबसाइटों तक पहुंच प्रतिबंधित करने के चीन के कदम की निंदा की है और भारत सरकार से देश में चीन के मीडिया तक पहुंच को बैन करने के लिए तेजी से कदम उठाने की अपील की।