इंडियन आर्मी मुंहतोड़ जवाब दे रही पाकिस्तानी सेना को

पाकिस्तानी ने शुक्रवार प्रातः काल जम्मू और कश्मीर में राजोरी जिले के नौशेरा सेक्टर में संघर्षविराम का उल्लंघन किया. इस दौरान पाकिस्तानी सेना ने भारी गोलाबारी और मोर्टार शेलिंग की, जिसका इंडियन आर्मी मुंहतोड़ जवाब दे रही है. बता दें कि अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद से पाक पूरी तरह बौखलाया हुआ है और आए दिन संघर्षविराम का उल्लंघन कर आतंकवादियों की घुसपैठ कराने की फिराक में है.

इससे पहले गुरुवार दोपहर पुंछ जिले के बालाकोट सेक्टर में पाकिस्तानी सेना ने गुरुवार को संघर्षविराम का उल्लंघन करने के साथ ही करीब साढ़े तीन बजे गुलपुर  किरनी सेक्टर में किया संघर्षविराम का उल्लंघन किया. इस दौरान मोर्टार शेलिंग और फायरिंग की. इंडियन आर्मी पाक की इस नापाक हरकत का मुंहतोड़ जवाब दे रही है.
इससे पहले पाक ने एलओसी  आईबी पर रविवार को भी सीजफायर का उल्लंघन किया था. पुंछ जिले के दिगवार, करमाड़ा  राजोरी जिले के नौशेरा सेक्टर में सेना की चौकियों के साथ ही रिहायशी इलाकों को निशाना बनाकर गोलाबारी की. हालांकि, इसमें किसी प्रकार के नुकसान की सूचना नहीं है. सेना ने करारा जवाब दिया था.

वहीं, कठुआ जिले में अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर मनियारी  सतपाल चौकियों पर गोलीबारी की गई. यहां पाक ने शाम सात से रात साढ़े नौ बजे तक गोलाबारी की. बीएसएफ की मनियारी  सतपाल चौकियों के बीच बांध का निर्माण किया जा रहा है, जिससे बौखलाए पाकिस्तानी रेंजर फायरिंग कर रहे हैं.