हाशिम अंसारी के बेटे की मांग, कहा श्रीरामचरितमानस को घोषित करे…

श्रीरामजन्म भूमि परिसर में विवादित ढांचे की पैरोकारी करने वाले हाशिम अंसारी के बेटे व मुस्लिम नेता इकबाल अंसारी ने बड़ा बयान देकर धर्मग्रंथों पर ऊंगली उठाने वाले नेताओं को आईना दिखाया।

उन्होंने इसके साथ सभी समुदायों के धार्मिक ग्रंथों पर टिप्पणी कर वैमनस्यता फैलाने वालों पर पाबंदी लगाने की मांग करते हुए कहा कि उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि श्रीरामचरितमानस में भगवान राम का गुणगान किया गया। अयोध्या उनकी जन्मभूमि है और यहां दस हजार मंदिर के साथ दूसरे समुदायों के भी धर्मस्थल है। यह सर्वधर्म की नगरी रही और इस नगरी से सदैव शांति का संदेश दिया गया। उन्होंने कहा कि हम सब पर भगवान राम की छत्र छाया है और हमें किसी से डर नहीं लगता। हमारी रक्षा के लिए अल्लाह है।

उन्होंने श्रीरामचरितमानस को राष्ट्रीय ग्रंथ घोषित करने की मांग की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के रहते हुए भी यह कार्य नहीं होगा तो कब होगा।