हरियाणा में एक ही दिन में कोरोना पॉजिटिव के कई मामले आए सामने, सरकार ने उठाया ये ठोस कदम

कोरोनावायरस महामारी  का सामना इन दिनों भारत  समेत पूरी दुनिया कर रही है. स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक, भारत में अबतक 37,336 पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं. 1218 मरीज अबतक दम तोड़ चुके हैं. 9950 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं.

दिल्ली से सटे हरियाणा में कोरोना पॉजिटिव के कई मामले सामने आने के बाद हरियाणा सरकार ने ठोस कदम उठाते हुए फरीदाबाद के बाद शुक्रवार सुबह 10 बजे से गुरुग्राम बॉर्डर को भी सील कर दिया था जिसके चलते बॉर्डर पर लोगों की काफी भीड़ नजर आ रही है. पुलिस लगातार लोगों से वापस जाने की अपील कर रही है.

जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले में 2 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं. इन दोनों को जम्मू सीमा में ट्रक लेकर घुसते समय पकड़ा गया था.लखनऊ के KGMU हॉस्पिटल में शुक्रवार को 865 लोगों के कोरोना टेस्ट हुए. इनमें से 14 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं.